Saturday, June 26, 2010

ये शायद आखरी कविता होगी मेरी




ये शायद आखरी कविता होगी मेरी
और शायद सबसे लम्बी भी
अब नहीं है कोई दर्द की गुंजाईश
अब नहीं रहा कोई अरमान ऐसा
जो आंसू में तबदील हो
और न ही कोई सपना
जो रंजिश मैं बदले
न है अब कोई तड़प
या फिर कहलो कशिश
जो की बाद में
मेरे ही सामने
खुद मुझे ही शर्मिंदा करे
बार बार
मोहब्बत और महबूबा
जैसे शब्द
शब्द ही तो है
यहाँ लोग रोटी बगेर भी जी लेते है
इश्क के रायते की अब किसे है फिकर
जानता हूँ थोड़ी कठिन है राह ये
है दिलकश काफी और ज़माने में
लेकिन अब तय है ये
बचता बचता
छुपता छुपाता
निकल लूँगा
लोभी दिल को मना लूँगा
दिमाग है तो कभी काम भी आयेगा
आखिर सवाल है
मेरी खोयी हुई मुस्कान का
जान गया हूँ अब
मैं मेरी खुद की मुस्कान की किंमत
न सोचा था कभी सबसे कीमती होगी
शायद उसकी मुस्कान से भी कीमती
मेरी खोयी हुई मुस्कान
ये आखरी कविता है मेरी

चलो कुछ यूँ करते है


चलो कुछ यूँ करते है
कुछ नहीं करते है
एक दिन छुट्टी लेके
बारिश मैं भीगते है
रात भर जागके
सितारे गिनते है
प्यार मोहब्बत को छोड़
दो चार घडी बात करते है
एक दुसरे का हाल पुछते है
छोटी सी है जिंदगी
छोटी ख़ुशी मैं निहाल करते है



એમ પણ બને


એમ પણ બને
કદાચ કઈ પણ ના બને
આમ તો દેખાય છે બધુ
ને સંભળાય પણ
છે સઘળું
કદાચ કાગડો વિવેકી
ને કોયલ તોછડી
એમ પણ બને
બધુ માની લેવું જમાનાનું
એ રીત સારી નથી
કદાચ તમે હો સાચા
એમ પણ બને
ને શું કામ ભાવ આપો છો
એને આટલો બધો
કદાચ તમારા પર જ
એ ચાંદો કવિતા કરતો હશે
એમ પણ બને

3 comments:

Kiran Trivedi said...

Aashish, had read some of these at FaceBook, read some hear. Actually it's quite interesting and meaningful in different ways to different people. You have spontaneity and style, now generation expression with issues n non issues. Though I'm not a poetry buff, I liked this.
-Kiran Trivedi

Ashleshaa said...

Baant rahein ho duniya bhar se apne ghum,per na jaaney kyun lagta hai sirf humhee se keh rahey ho;jaaney anjaaney mein yeh jo aap apne nasoor zakhm be-purdaah kar rahein ho.
Dard aapki haqeeqat ke zakhmon ka kuch yun chu jaata hai humey,mehsoos yun hota hai jaise jism ko jaan se mila rahein ho.
Chaahey nahi aur koi samjhey iss rishtey ki masoomiyat ko,aapke ghum bhi sabhi saraankhonper,dard ka hee sahi,humse rishta toh nibha rahey ho.

Tejas Desai said...

wah saheb!